‘तुम्हारे दो तलाक पर मैंने तुम्हें जज नहीं किया तो तुम मुझे क्यों..?’ उर्फी जावेद ने लगा दी इस एक्ट्रेस की क्लास
'तुम्हारे दो तलाक पर मैंने तुम्हें जज नहीं किया तो तुम मुझे क्यों..?' उर्फी जावेद ने लगा दी इस एक्ट्रेस की क्लास

उर्फी जावेद के लिए ट्रोल होना कोई नई बात नहीं है. शायद ही ऐसा कोई दिन जाता हो जब उर्फी किसी नए आउटफिट में बाहर निकलती हों और ट्रोल ना होती हों. लेकिन उर्फी भी अब ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देती हैं फिर चाहें वो कोई सेलेब हो या आम इंसान. यहां तक कि उर्फी अब ट्रोलर्स के खिलाफ साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाने से भी पीछे नहीं हटतीं. अब हाल ही में उर्फी ने एक फेमस एक्ट्रेस को आड़े हाथों लिया है और जमकर क्लास लगाई है. उर्फी ने निशाने पर इस बार जो एक्ट्रेस आई हैं वो हैं टीवी और फिल्मों में काम कर चुकीं चाहत खन्ना.
चाहत खन्ना ने उर्फी के कपड़ों पर किया कमेंट…
दरअसल, चाहत खन्ना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर उर्फी की एक तस्वीर शेयर की जिसमें वो पीले रंग की ट्रांसपेरेंट ड्रेस में नज़र आ रही है. फोटो शेयर करते हुए चाहत ने ना सिर्फ उर्फी के कपड़ो का ये कहते हुए मज़ाक बनाया कि ‘बाहर कौन ऐसे कपड़े पहनकर जाता है’ , बल्कि एक्ट्रेस ने मीडिया पर भी ये कहते हुए निशाना साधा कि ‘अगर कोई अपने कपड़े उतार देगा तो मीडिया उसे सेलेब्रिटी बना देगा?’ इसके अलावा भी चाहत ने कुछ ऐसी बातें लिखी जो उर्फी को पसंद नहीं आईं. बस फिर क्या था उर्फी लगा दी एक्ट्रेस की क्लास.
उर्फी ने चाहत को याद दिलाए उनके तलाक…
चाहत के कमेंट का स्क्रीनशॉट लेते हुए उर्फी ने लिखा, ‘कम से कम मैं फॉलोअर्स खरीदती नहीं हूं. मैंने ये ड्रेस एक इंटरव्यू के लिए पहनी थी जिससे आपका कोई लेनादेना नहीं है. तुम जल रही हो क्योंकि कि पैसे देने के बाद भी पैपराज़ी तुम्हें कवर नहीं कर रहे. कोई भी कुछ भी पृथ्वी करता है उससे तुम्हारा कोई लेना देना नहीं होना चाहिए. देखो मैंने तुम्हें तुम्हारे दो तलाक…और अभी एक जवान आदमी को डेट कर रही हो इस पर जज नहीं किया तो तुम मुझे क्यों कर रही हो?’
उर्फी यहीं नहीं रुकीं…
इसके बाद उर्फी ने चाहत की बेकलेस फोटो शेयर करते हुए उन्हें आड़े हाथों लिया. एक्ट्रेस ने लिखा, ‘आपको सोशल मीडिया पर इस तरह की तस्वीर शेयर की परमीशन है? सोशल मीडिया पर तो असली लोग नहीं होते ना? मुझे जो प्यार मिल रहा है तुम बस उससे जलती हो.मुझे तुम्हारी बेटी के लिए बुरा लग रहा है’