Breaking NewsSpecial

भारतीय मुक्केबाज नीतू ने सेमीफाइनल मुकाबला जीता, सिल्वर मेडल हुआ पक्का

भारतीय मुक्केबाज नीतू ने सेमीफाइनल मुकाबला जीता, सिल्वर मेडल हुआ पक्का

भारतीय मुक्केबाज नीतू घंघास ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में महिला बॉक्सिंग की मिनीममवेट कैटेगरी का सेमीफाइनल मुकाबला जीत लिया है. इस मैच में उन्होंने कनाडा की प्रियंका ढिल्लों को शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई. इसी के साथ मुक्केबाजी में भारत का पहला सिल्वर मेडल भी पक्का हो गया.

नीतू ने तीसरे राउंड में कनाडाई बॉक्सर पर इतने मुक्के बरसाए कि रेफरी को खेल रोककर नीतू को विजेता घोषित करना पड़ा. इससे पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भी नीतू ने इसी तरह एकतरफा अंदाज में जीत हासिल की थी.

21 साल की नीतू पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा ले रही हैं. वह भारतीय लीजेंड बॉक्सर मैरीकॉम की वैट कैटगरी में खेल रही हैं. अपने पहले ही कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने दमदार प्रदर्शन करते हुए एक के बाद एक फाइट जीतकर फाइनल में जगह बनाई है. क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नीतू ने आयरिश बॉक्सर क्लाइड निकोल पर ऐसे मुक्के बरसाए थे कि दो राउंड के बाद ही उन्हें विजेता घोषित कर दिया गया था.

नीतू हरियाणा के भिवानी जिले के धनाना गांव की रहने वाली हैं. वह रोजाना अपने गांव से 20 किमी दूर धनाना स्थित बॉक्सिंग क्लब में ट्रेनिंग के लिए जाया करती थीं. नीतू को बॉक्सर बनाने के लिए उनके पिता ने अपनी नौकरी तक दांव पर लगा दी थी.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close