‘तिरंगे का नाम लेकर दंगे का नाम जोड़ना महापाप’, अखिलेश के बयान पर केशव प्रसाद मौर्य का पलटवार
'तिरंगे का नाम लेकर दंगे का नाम जोड़ना महापाप', अखिलेश के बयान पर केशव प्रसाद मौर्य का पलटवार

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. ये निशाना उन्होंने अखिलेश यादव के उस बयान पर साधा है जिसमें उन्होंने बीजेपी की तिरंगा यात्रा के दौरान दंगे की आशंका की बात कही थी. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा अखिलेश यादव इस समय विचलित और बेचैन हैं. जब आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा, हर घर तिरंगा लगाने का अभियान चलाया जा रहा. यह पूरा देश उत्सव के वातावरण में हो. उस समय तिरंगे का नाम लेकर के दंगे का नाम जोड़ना महापाप है.
अखिलेश को याद आता है अपना कार्यकाल – केशव प्रसाद
डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा, ‘अखिलेश यादव को अपना कार्यकाल याद आता है क्योंकि उनके कार्यकाल में हर दिन दंगे होते थे. बीजेपी सरकार के कार्यकाल में एक भी दंगा नहीं हुआ. दंगाइयों को भी चेतावनी देना चाहता हूं कि गलती से भी उत्तर प्रदेश में दंगा के बारे में न सोचे. मैं जानता हूं कि सपा के पास अपराधी है, गुंडे हैं, माफिया हैं, दंगाई हैं.
केशव प्रसाद ने आगे कहा, ‘उनके पास इस प्रकार के लोगों की कमी नहीं है लेकिन पांच साल में वह जान गए हैं कि अगर ऐसा गड़बड़ करेंगे तो बख्शे नहीं जाएंगे. मुझे नहीं लगता कि अगर अखिलेश यादव चाहेंगे तो भी कोई दंगाई दंगा करने की साजिश करेगा और अगर करेगा तो कठोर कार्रवाई का सामना करेगा. हमारा विभाग और सरकार सब लोग मिलकर तैयारियों में जुटे हैं. विभाग की दृष्टि से कहें तो हमारी महिला स्वयं सहायता समूह भी तिरंगा निर्माण के काम में लगी है. इससे जहां उन्हें रोजगार मिला है तो दूसरी तरफ भारत माता की पूजा के लिए वह अपना योगदान दे पा रही हैं.’