delhi

नसरुल्ला से शादी की खबर पर अंजू के पिता, बोले – ‘वह हमारे लिए….

भारत से पकिस्तान पहुंची अंजू ने कथित तौर पर अब इस्लाम धर्म अपना लिया है और उसने पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्ला से शादी कर ली है। खबर है कि अंजू ने अपना नाम बदकल फातिमा रख लिया है। अब इस मामले में अंजू के पिता का बयान सामने आया है।

अंजू के पिता ने कहा, मैं उस महिला के साथ कैसे रिश्ता रख सकता हूं, जिसने न केवल अपने पति को बल्कि अपने बच्चों को भी छोड़ दिया है? अंजू के लौटने के बारे में जब उसके पिता से पूछा गया तो उसके पिता ने कहा कि चाहे वह मर भी जाए, तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। वह मानसिक रूप से परेशान और सनकी है, लेकिन उसका किसी से अफेयर नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि अपने परिवार के सदस्यों को बताए बिना पाकिस्तान जाना उसकी बेटी की गलती थी।

पाकिस्तान के मलकंद डिवीजन के उप महानिरीक्षक नासिर महमूद सत्ती ने अंजू (35) और नसरुल्ला (29) के निकाह की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्होंने इस्लाम अपनाने के बाद अपना नाम बदलकर फातिमा रख लिया है। बता दें कि अंजू पहले से ही शादीशुदा है और 15 साल की एक बेटी और छह साल का एक बेटा है। अंजू के पति राजस्थान के रहने वाले हैं।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close