Breaking NewsCrimeSpecialउत्तरप्रदेश

3 साल की मासूम के साथ ये कैसा व्यवहार??

3 साल की मासूम के साथ ये कैसा व्यवहार??

कहते हैं कि बच्चों की मासूमियत एक पत्थरदिल इंसान को भी पिघलाने के लिए काफी होती है…और हो भी क्यों ना…आखिर बच्चे होते ही इतने प्यारे हैं कि उन्हें देखते ही किसीका भी दिल पसीज जाए…लेकिन आज जो मामला हम आपके लिए लेकर आए हैं उसमें एक 3 साल की मासूम के साथ जो हुआ उसे देखते ही यकीनन आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे और आप भी यही कहेंगे कि भला कोई किसी बच्चे के साथ इस तरह का व्यवहार कैसे कर सकता है.

सीवान में एक महिला को बच्चे नहीं हो रहे थे। उसने एक डॉक्टर के कहने पर 3 साल की बच्ची को 15000 रुपए में खरीदा। इसके बाद महिला उस बच्ची को चूहे से कटवा रही थी। उसे सड़क पर बोरी बिछाकर सुलाती। जानवरों की तरह उसे एक कटोरे में सड़क पर ही बासी खाना देती। मारपीट करती। चूहे ने बच्ची के नाक और पैर का मांस तक नोंच लिया। पड़ोसियों को जब पता लगा तो उन्होंने पुलिस बुलाई। बच्ची को चूहे से कटवाते महिला का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में वो महिला चूहा लेकर उसके पीछे भाग रही है। और वो चिल्ला रही है। मानव तस्करी से जुड़ा ये मामला एमएच नगर थाना क्षेत्र के हसनपुरा के उसरी गांव का है। बच्ची को खरीदने वाली महिला का नाम सरस्वती देवी है। घटना की जानकारी लोगों को तब हुई जब मासूम बच्ची को खरीदने वाली महिला के द्वारा मारपीट की जा रही थी। जिसको देख पड़ोसियों ने विरोध किया और पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही सहायक अवर निरीक्षक हरिशंकर राय ने मासूम बच्ची को कब्जे मे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे मेडिकल चेकअप कराया। इसके बाद चाइल्ड वेलफेयर कमिटी सीवान के सदस्य वरीय उपसमाहर्ता प्रियंका कुमारी और अन्य कर्मी के द्वारा थाना पहुंच मासूम बच्ची को अपने साथ सीवान लेकर चली गई। हालांकि यह बच्चा किसका है इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close