CrimeSpecialउत्तरप्रदेशराजनीती

महिला को गाली देने वाले भाजपा नेता पर गिरी गाज

महिला को गाली देने वाले भाजपा नेता पर गिरी गाज

उत्तर प्रदेश के नोएडा में महिला के साथ अभद्रता करने वाले श्रीकांत त्यागी की मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं। गाली-गलौज और मारपीट के मामले के अलावा त्यागी पर एक और एफआईआर दर्ज कराई गई है। जानकारी के मुताबिक, कार पर फर्जी तरीके से यूपी सरकार लिखने और यूपी सरकार का लोगो इस्तेमाल करने पर श्रीकांत त्यागी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक महिला से अभद्रता और कथित रूप से मारपीट करने की कोशिश के आरोपी श्रीकांत त्यागी के चार करीबी सहयोगियों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी नेता के खिलाफ एक और प्राथमिकी दर्ज की गई है. श्रीकांत त्यागी ने अपनी कार पर फर्जी तरीके से यूपी सरकार लिखवा रखा था. इसे लेकर पुलिस ने उसके खिलाफ 419, 420 और 482 की धाराओं में नया केस दर्ज किया है. यह कार्रवाई तब हुई जब भाजपा ने आरोपी श्रीकांत त्यागी से दूरी बनाये रखी, जिन्होंने खुद को पार्टी के किसान मोर्चा का राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य और इसकी युवा समिति का राष्ट्रीय समन्वयक बताया था.

आपको बता दें कि त्यागी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 के तहत मामला दर्ज किया गया था. महिला ने सेक्टर 93बी में अपनी आवासीय सोसाइटी में नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए श्रीकांत त्यागी द्वारा कुछ पेड़ लगाने पर आपत्ति जताई थी.

 

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close