ट्रिपल जंप में भारत को दो मेडल, एल्डोस पॉल ने गोल्ड और अब्दुल्ला ने जीता सिल्वर
ट्रिपल जंप में भारत को दो मेडल, एल्डोस पॉल ने गोल्ड और अब्दुल्ला ने जीता सिल्वर

बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के ट्रिपंल जंप इवेंट में भारत ने इतिहास रच दिया है. भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में पहली बार इस स्पर्धा में गोल्ड मिला है. यहां भारत को एक नहीं बल्कि दो पदक मिले है. सिल्वर मेडल भी भारत की झोली में आया है.
एल्डोस पॉल ने भारत के लिए गोल्ड जीता है. वहीं अब्दुल्ला अबुबकर ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया है. इस इवेंट में एक और भारतीय खिलाड़ी प्रवीण चित्रावल भी शामिल थे. वह फाइनल में चौथे पायदान पर रहे.
एल्डोस पॉल ने यहां 17.03 मीटर और अब्दुल्ला अबुबकर ने 17.02 मीटर छलांग लगाई. यह इन दोनों खिलाड़ियों का अपने पूरे करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है. प्रवीण चित्रावल ने भी यहां 16.89 मीटर दूरी पार की. वह बेहद करीब से ब्रॉन्ज मेडल चूक गए.
एल्डोस ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी रचा था इतिहास
एल्डोस पॉल ने जुलाई में अमेरिका में संपन्न हुई वर्ल्ड एथलेक्टिक्स चैंपियनशिप में भी इतिहास रच दिया था. वह ट्रिपल जंप स्पर्धा में पदक जीतने से तो चूक गए थे लेकिन इस इवेंट के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय एथलीट बने थे. एल्डोस ने ग्रुप राउंड में 16.68 मीटर की छलांग लगाकर फाइनल का टिकट कटाया था.