Breaking NewsCrimeउत्तरप्रदेश

महिला को प्रेमी से मिलने की मिली खौफनाक सज़ा 

महिला को प्रेमी से मिलने की मिली खौफनाक सज़ा 

सरकार के लाख दावों और अथक प्रयासों के बावजूद महिलाओं पर हो रहे अत्याचार रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं…आए दिन कोई ना कोई ऐसा मामला सामने आ ही जाता है जिसमें महिलाएं किसी ना किसी अत्याचार का शिकार होती हैं…ताज़ा मामला सामने आया उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर से जहाँ एक महिला को लोहे के चैनल से बांधकर बुरी तरह पीटा गया…आरोप है कि देर रात शादीशुदा महिला का प्रेमी उससे मिलने उसके ससुराल पहुंचा था…इसी दौरान महिला के ससुरालवालों ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी…तो वहीँ, अब महिला की पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद काफी चर्चा का विषय बन गया है.

सिद्धार्थनगर में महिला को लोहे के चैनल से बांधकर पीटने का मामला सामने आया है। महिला प्रेमी से मिलने गई थी तभी ससुराल के लोगों ने दोनों को पकड़ लिया। गुस्साए परिजनों ने पहले जमकर पीटा, फिर रस्सी से बांधकर लाठी से पिटाई की। किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। ‌मामला शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के मधवापुर के टोला पुरैना का है। SP अमित कुमार आनंद ने बताया, “मामला 30 जुलाई का है। वीडियो जानकारी में आने के बाद जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close