बिहार की नीतीश सरकार भले ही अपने राज्य में कानून व्यवस्था सुचारू रूप से चलने के लाख दावे क्यों ना करती हो. लेकिन जमीनी हकीकत में उनके यह सभी दावे धराशाई साबित होते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि ऐसा सामने आया बिहार के छपरा से जहां एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। जिसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में कुछ लोग उसे लाठी-डंडे से बेरहमी से पीटते हुए नजर आ रहे हैं। युवक छोड़ने की मिन्नतें करता है, लेकिन भीड़ कुछ नहीं सुनती। भीड़ द्वारा उसे मरते दम तक पीटा जाता है.
मामला इसुआपुर थाना क्षेत्र के रामपुर अटौली गांव का है। युवक का नाम पंकज मांझी पिता रामलाल मांझी है। यह वीडियो 3 अगस्त का बताया जा रहा है. उसी रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में पीटने वाले लोगों पर FIR दर्ज की गई है। 4 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि युवक बीते बुधवार को रामपुर अटौला निवासी नंदलाल साह से रुपए से भरी थैली लेकर भागने लगा।
नंदलाल साह गाड़ी खरीदने के लिए रुपए लेकर जा रहे थे। भागने के दौरान स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। जिसके बाद उसके हाथ-पैर बांधकर जमकर पिटाई करने लगे। आपको बता दें कि युवक पंकज मांझी पर पहले से आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। कुछ दिन पहले जेल से छूट कर आया था। पिटाई की खबर मिलते ही इसुआपुर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच बंधक बने युवक को घायल अवस्था मे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।
तो वहीं, इस मामले में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि युवक का आपराधिक रिकॉर्ड था। वो कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर आया है। उसकी हत्या के मामले में 4 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। अन्य लोगो के गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाकर छापेमारी की जा रही हैं।