
सोशल मीडिया पर आए दिन युवक और युवतियों की दबंगई के कई वीडिओज़ वायरल होते रहते हैं… जिसमें वो मासूम जनता को परेशान करते हुए नजर आते हैं… इसी कड़ी में एक वीडियो फिर से सामने आया है… हालांकि, यह वीडियो थोड़ा अलग है क्योंकि इसमें किसी आम युवक या युवती ने नहीं बल्कि खुद पुलिस ने एक युवक को प्रताड़ित किया है.
नवादा में रेलवे पुलिस की गुंडागर्दी का मामला सामने आया। जहां चोरी के आरोप में एक युवक को पीटकर अधमरा कर दिया गया। इस दौरान बिना वर्दी में मौजूद सिपाही ने चोरी के आरोप में युवक की जमकर धुलाई कर दी। आपको बता दें कि मोबाइल की चोरी के आरोप में एक युवक को पकड़ा गया। जिसके बाद मौके पर बिना वर्दी के पहुंची रेलवे पुलिस ने युवक की जमकर धुनाई कर दी। जब धुनाई को लेकर पुलिसकर्मी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हम गुंडा है।
बता दें कि फिलहाल युवक को जीआरपी पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया है। सीआरपीएफ पुलिस के इस तरह का गुंडागर्दी देखकर लोग दहशत में है। तो वहीं, इतनी पिटाई के बावजूद भी युवक का किसी प्रकार का कोई इलाज नहीं कराया गया। वहीं, मोबाइल चोरी के आरोप में युवक को पकड़ा तो गया लेकिन युवक को कुछ मिला नहीं। रेलवे पुलिस को किसी भी प्रकार का आवेदन नहीं प्राप्त हुआ। मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि हम लोग देखकर काफी दहशत में आ गए है।