एक बार फिर अराजक तत्वों ने की धार्मिक उन्माद फैलाने की जुर्रत
एक बार फिर अराजक तत्वों ने की धार्मिक उन्माद फैलाने की जुर्रत

हरदोई में नगर निकाय चुनाव को लेकर नफरती माहौल बनाया जाने लगा है। पाली कस्बे में भी कुछ ऐसा ही हुआ। जहां तेज बाइक चलाने को लेकर एक शख्स को डांट लगाई गई। इस मामले के बाद व्हाट्सएप ग्रुप पर मैसेज करके लोगों को इकट्ठा किया गया। फिर दंगा भड़काने का प्रयास किया गया। दोनों पक्षों की तरफ से पत्थरबाजी हुई। कई लोग घायल हुए।
पुलिस ने मोर्चा संभाला तो फिलहाल मामला ठंडा हुआ है। लेकिन इलाके का माहौल अभी भी गर्म है। आपको बता दें कि पाली कस्बे बाजार से नाने रस्तोगी नामक शख्स तेजी से बाइक लेकर जा रहा था। बताया जा रहा है कि इस बीच एक बच्चा बाइक टकराने से बच गया। जिसके बाद इलाके के ही मारूफ मलिक ने बाइक सही से चलाने की नसीहत दी।
जिसके बाद दोनों के बीच कहासुनी हो कर मामला रफा दफा हो गया। बुधवार की दोपहर मारूफ ने इस बात की शिकायत उसके घर पर की तो मामले में नया रंग आ गया। इसके बाद व्हाट्सएप ग्रुप पर लोगों को इकट्ठा होने का मैसेज किया गया। नगर पंचायत पाली के तमाम अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अपने-अपने समर्थकों के साथ मोहल्लों में शक्ति प्रदर्शन करने लगे।
एक छोटे से मामले को सांप्रदायिक रंग दिया जाने लगा…इस बीच कट्टो की भी नुमाइश हुई और फिर रात होते-होते दोनों पक्षों की तरफ से जमकर पत्थर बाजी हुई। घटना की सूचना के बाद एसपी राजेश दिवेदी भी मौके पर पहुंचे। हालात पर काबू पाने के लिए उन्होंने भारी पुलिस फोर्स के साथ गश्त की। देर रात तक मामला तो शांत हो गया। लेकिन कस्बे का माहौल अब भी गर्म है। पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।