Crime

हमीरपुर मुस्करा मे मेरठ की घटना फिर से दोहराई पत्नी ने उतारा पति को मौत के घाट

पुलिस को एक मनगढ़ंत कहानी बता दी, बताया कि दिन में सोते वक्त तीन से चार अज्ञात लोग आते हैं और पति-पत्नी को घर में धारदार हथियार से हमला कर देते हैं

हमीरपुर; मुस्करा मे मेरठ की घटना फिर से दोहराई पत्नी ने उतारा पति को मौत के घाट बता दें कि एक बार फिर से मुस्करा क्षेत्र से दिल दहलाने वाली घटना सामने
पत्नी ने पति की चाकू से गले पर कई वार करके हत्या कर दी फिर पुलिस को एक मनगढ़ंत कहानी बता दी, बताया कि दिन में सोते वक्त तीन से चार अज्ञात लोग आते हैं और पति-पत्नी को घर में धारदार हथियार से हमला कर देते हैं

सोशल मीडिया पर आकर बयान भी देती हैं पर पुलिस जब शक्ति से पूछती है तो कबूल करती है की पत्नी ने ही उसकी हत्या कर दीपति शराब का आदी था आज दिन में पत्नी के साथ झगड़ा करता था आखिर पत्नी ने सब्र को दिया और आज करीब 3:00 बजे दोपहर में चाकू से पति पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौत

मामला मुस्करा कस्बे के महोबा रोड के बैजनाथ स्कूल के पीछे एक बस्ती का है

सनसनी खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई एक और घटना सामने आई जिसमें पत्नी ने पति की जान ले ली मृतक अरविंद रैकवार के तीन बच्चे हैं इनकी पत्नी अनीता ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूला मौके पर जिले की आलाधिकारी मौजूद हैं

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close