लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने सड़क का किया निरीक्षण
खुरचते ही निकल आई 34 करोड़ की सड़क से मिट्टी

उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद इन दिनों सड़कों की जमीनी हकीकत जानने के लिए जिलों का दौरा कर रहे हैं… सोमवार को कानपुर पहुंचे जितिन प्रसाद ने 34 करोड़ की लागत से बने सड़क के घटिया निर्माण की पोल खोल दी… जितिन प्रसाद ने सड़क को खुरचा तो सड़क की लेबल उखड़ गई और मिट्टी निकल आई…
इसके लिए लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद उत्तर प्रदेश के जिलों में जाकर सड़कों का निरीक्षण कर रहे हैं… मंत्री जितिन प्रसाद सोमवार को कानपुर पहुंचे… यहां बीजेपी विधायक सुरेंद्र मैथानी ने पनकी में बनी रोड का सही ढंग से निर्माण ना होने की शिकायत की… योगी सरकार ने 15 नवंबर तक सभी सड़कों को गड्ढामुक्त करने आदेश दिए है… सड़कें गड्ढामुक्त हो रही हैं या नहीं
भाटिया चौराहे से पनकी मंदिर तक बनी रोड का मंत्री जितिन प्रसाद ने पैदल निरीक्षण करना शुरू किया… इस दौरान उनके साथ बीजेपी विधायक सुरेंद्र मैथानी और पीडब्ल्यूडी के बड़े अधिकारी साथ में मौजूद रहे… सड़क पर चलने के दौरान ही उन्होंने एक जगह रुककर सड़क पर अपनी उंगली से खुरचकर सड़क का निरीक्षण किया तो सड़क की लेबल उखड़ गई और मिट्टी निकल आई… सड़क की हालत देखकर मंत्री जितिन प्रसाद भड़क गए… और ठेकेदार पर कार्रवाई करने के आदेश दिए और साथ ही रिपोर्ट मांगी… ऐसा बताया जा रहा है कि इस सीमेंटेड सड़क का निर्माण 34 करोड़ की लागत से किया गया है…