मनोरंजन

फिल्म ‘मिस्टर मम्मी’ की बढ़ी मुश्किलें

निर्माता ने चुराई फिल्म की स्क्रिप्ट

रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा अपनी फिल्म ‘मिस्टर मम्मी’ के साथ एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं… फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने पर दर्शकों ने बढ़िया रिस्पांस दिया है… तो वहीं,  कोलकाता के निर्माता आकाश चटर्जी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट साझा कर कहा कि ‘मिस्टर मम्मी’ के निर्माताओं ने उनकी फिल्म की कहानी और अवधारणा चुरा ली है…

 

आकाश चटर्जी ने दावा किया कि वह 2019 में वह फिल्म की स्क्रिप्ट लेकर आए थे… कहानी एक ऐसे युवक की थी जो रहस्यमय तरीके से गर्भवती हो जाता है… आकाश ने उस समय ‘मिस्टर मम्मी’ के निर्माताओं के साथ इस कहानी को साझा किया था और वे इससे काफी प्रभावित हुए थे… आकाश ने अपनी कहानी का शीर्षक ‘विकी पेट से’ रखा और वह आयुष्मान खुराना को मुख्य भूमिका में लेना चाहते थे… लेकिन इसके बाद निर्माता की ओर से आगे कोई पहल नहीं की गई… अब, रितेश और जेनेलिया-स्टारर ‘मिस्टर मम्मी’ के ट्रेलर को देखने के बाद उन्हें एहसास हुआ कि यह तीन साल पहले उनकी द्वारा सुनाई गई कहानी के समान है और उनका दावा है कि इस फिल्म की कहानी को चोरी किया गया है…

आकाश का कहा कि उन्होंने ‘विक्की पेट से’ की स्क्रिप्ट स्क्रीनप्ले राइटर्स एसोसिएशन को सौंप दी थी और अब जरूरत पड़ने पर वह कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रहे हैं… वह पहले ही अपने वकील से बात कर चुके हैं जो संयोग से आकाश की पटकथा के सह-लेखक हैं… आकाश ने इस बात पर भी जोर दिया कि वह कोई पैसा नहीं चाहते… वह सिर्फ ‘मिस्टर मम्मी’ के साथ खुद का नाम जोड़ना चाहते हैं… बता दें कि शाद अली द्वारा निर्देशित मिस्टर मम्मी 11 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है…

 

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close