अखबार में इश्तिहार देखकर लिया 15 साल की रुआन ने हीरोइन बनने का फैसला
गॉसिप बहुत डरावनी चीज है- ये लाइन थी उस सुसाइड नोट

गॉसिप बहुत डरावनी चीज है… ये लाइन थी उस सुसाइड नोट की जिसे लिखा था रुआन लिंग्यू ने… 1930 के दशक में चीन की आइकॉनिक एक्ट्रेस रहीं रुआन लिंग्यू अपनी निजी जिंदगी के बारे में अखबारों में छप रहे गॉसिप्स से इतनी परेशान थीं कि उन्होंने जान देना बेहतर समझा… रुआन ने 24 साल की उम्र में खुदकुशी कर ली… इस छोटी उम्र में वो इतनी सफल एक्ट्रेस बन चुकी थीं कि इनके मौत की खबरें आने के बाद दर्जनों फैंस ने भी जान दे दी… फैंस का वो हुजूम हास्पिटल के बाहर लगा कि 8 दिन तक डेडबॉडी को वहीं रखना पड़ा… रुआन लिंग्यू की छोटी सी जिंदगी बड़े संघर्षों से गुजरी… बचपन में पिता गुजरे,… जब शादी की तो पति जुआरी निकला… किसी और से प्यार हुआ तो वो रिश्ता दर्दभरा ही रहा… बस कहीं सुकून था तो वो एक्टिंग में था… लोग उनकी कलाकारी के दीवाने थे…
1895 में चीन में मोशन पिक्चर की शुरुआत हुई और 1905 से यहां फिल्में बनना शुरू हो गईं… साइलेंट फिल्मों का दौर चल रहा था.. चीन की मिंगझिंग नई फिल्म कंपनी बनी थी, जिसे कलाकारों की जरूरत थ… 1926 में कंपनी ने एक हीरोइन की तलाश में अखबार में इश्तिहार दिया… तंगहाली से परेशान रुआन अखबार पढ़ते ही स्टूडियो पहुंच गईं और उन्हें चुन लिया गया