गुजरात- कल कांग्रेस जारी करेगी घोषणा पत्र, सीएम अशोक गहलोत होंगे शामिल
गुजरात में एनसीपी और कांग्रेस का गठबंधन

गुजरात में दो चरणों में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे… इस बीच कल दोपहर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत घोषणापत्र जारी करेंगे… घोषणा पत्र पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को जारी करना था लेकिन अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत घोषणापत्र जारी करेंगे… कल 11:30 बजे कांग्रेस गुजरात में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी…
गुजरात में अगले महीने होने जा रहे गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने चुनाव पूर्व गठबंधन का एलान किया है जिसके तहत शरद पवार की पार्टी गुजरात की 182 में से तीन सीट पर चुनाव लड़ेगी… दोनों दलों के नेताओं ने शुक्रवार को यहां गठबंधन का एलान किया है… आपकों बता दें, कि राकांपा के कंधाल जडेजा अपनी पार्टी के इकलौते विधायक थे
गुजरात में दो चरणों में चुनाव होंगे… गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में वोट डाले जाएंगे और इसके नतीजे आठ दिसंबर को सामने आएंगे… गुजरात में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है… गुजरात में आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस चुनावी मैदान में आमने-सामने है…