bollywood

नोरा फतेही का देसी अवतार, झलक दिखला जा के मंच पर हुई मस्ती

नेहा भसीन ने टेबल पर चढ़कर किया डांस, डेक्स्टर देखकर की थी आफताब ने श्रद्धा की हत्या

डांसिंग क्वीन नोरा फतेही इस हफ्ते द कपिल शर्मा शो में नजर आने वाली हैं… दरअसल, नोरा आयुष्मान खुराना के साथ उनकी अपकमिंग फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ के प्रमोशन के लिए पहुंची, जिसका एक वीडियो सामने आया है… इस वीडियो में नोरा ट्रेडिशनल लुक में दिखाई दीं… नोरा ने गोल्डन लहंगा साड़ी पहनी हुई है नोरा ने अपने लुक को ओपन स्ट्रेट हेयर, मैचिंग ईयरिंग्स के साथ कम्पलीट किया है… इस दौरान उन्होंने पैपराजी को पोज भी दिए… बता दें, नोरा ‘एन एक्शन हीरो’ के जेड़ा नशा सॉन्ग में नजर आएंगी…

2. माधुरी दीक्षित ने इंस्टाग्राम पर झलक दिखला जा के सेट पर विक्की कौशल के साथ डांस करते हुए एक वीडियो साझा किया… दोनों ने रीक्रिएटेड सॉन्ग मेरे सामने वाली खिड़की में साथ में डांस किया… रीप्राइज वर्जन को सनम पुरी ने गाया था… फैंस दोनों के डांस को देखकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए है…

3. सिंगर नेहा भसीन ने बीते दिनों इंडस्ट्री के अपने दोस्तों के लिए सितारों से सजी पार्टी का आयोजन कर अपना 40वां जन्मदिन मनाया… उन्होंने स्टिलेट्टो-थीम वाला केक काटा और पार्टी में टेबल पर डांस किया… बिग बॉस ओटीटी फेम राकेश बापट ने नेहा का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह टेबल पर एम्पलीफायर गाने पर डांस कर रही हैं… उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर वीडियो के साथ लिखा, “हैप्पी बर्थडे माय क्रेजी बेबी, पागल रहो, खुश रहो.” नेहा सफेद टॉप और थाई स्लिट वाली स्कर्ट में नजर आ रही हैं…

4. श्रद्धा वॉकर मर्डर केस इन दिनों सुर्खियों में हैं… श्रद्धा के लिव इन पार्टनर आफताब पूनावाला ने ही बढ़ते झगड़ों के चलते उसकी हत्या कर शव के 35 टुकड़े किए और जंगल में ठिकाने लगा दिए… पुलिस पूछताछ में आरोपी आफताब ने बताया है कि उसने इंग्लिश टीवी सीरीज डेक्स्टर देखकर ये जुर्म किया है… ये पहली बार नहीं है जब किसी फिल्म को देखकर दिल दहला देने वाले अपराध को अंजाम दिया गया है… इससे पहले भी कभी किसी सिरफिरे आशिक ने शाहरुख खान की फिल्म डर देखकर एक तरफा आशिकी में लड़की को अगवा कर लिया तो कभी कोई फिल्म आतंकवादियों के लिए भी प्रेरणा बनी… चंद महीनों पहले एक 19 साल के लड़के ने 4 सिक्योरिटी गार्ड्स की हत्या कर दी… पूछताछ में उस लड़के ने बताया कि उसने केजीएफ देखकर किया था… वो भी एक्टर यश की तरह मशहूर होना चाहता था…

5. आशिकी 3 की अनाउंसमेंट कुछ महीने पहले ही हो चुकी है… फिल्म के निर्माताओं का कहना है जल्द ही इस प्रजेक्ट पर का शुरु होगा… वही फिल्म के निर्माताओं नें लीड एक्टर का नाम भी फाइनल कर लिया था…. भूल भूलैया जैसी हिट फिल्म देने वाले कार्तिक आर्यन आशिकी के लीड एक्टर के तौर पर नज़र आएंगे…. हालांकि अभी तक आशिकी 3 के फीमेल स्टार कास्ट का चयन नही हो सका है… ऐसे में फैंस को इस बात का इंतजार है कि वो कौन एक्ट्रेस होगी जिसको कार्तिक आर्यन के साथ बड़े पर्दे पर आशिकी करते देखने को मिलेगा… लेकिन माना जा रहा है कि ये इंतजार भी जल्द खत्म होने वाला है…. क्यों कि रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म के निर्माताओं ने एक्ट्रेस का नाम फाइनल कर लिया है… लेकिन अभी इसकी कोई पुष्टी नही की है…

6. बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर एमटीवी की वेब सीरीज ‘निषेध 2’ के प्रमोशन्स को लेकर बिजी चल रहे हैं. हाल ही में एक इवेंट में अर्जुन कपूर मीडिया संग रूबरू हुए… इस दौरान रिपोर्टर ने पूछा, “हमारे देश की आयडेंटिटी, हमारे देश का मजबूत कल्चर यह है, इंडिया की आयडेंटिटी है, वन वुमन, वन मैन… हम जीते एक बार हैं, मरते एक बार हैं और शादी भी एक ही बार करते हैं… इसके बारे में आपकी क्या सोच है? क्या शादी से पहले मल्टीपल पार्टनर्स रखना सही है?”… अर्जुन कपूर ने अपनी राय रखते हुए कहा, “यह आयडेंटिटी किसने बनाई?” रिपोर्टर कहता है शाहरुख खान ने…. अर्जुन ने कहा- शाहरुख खान इंडिया की आयडेंटिटी नहीं हैं… साथ ही एक्टर इस जवाब को देते हुए स्माइल पास करते हैं… और कहते है कि शाहरुख खान ऐसा कुछ नहीं करते हैं…


7.  मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिन्हें अक्सर किसी न किसी कारण ट्रोल किया जाता है… उनकी वॉकिंग स्टाइल से लेकर रिलेशनशिप तक, कई चीजों के लिए मलाइका का बुरी तरह से मजाक बना है… हाल ही में मलाइका ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने अपकमिंग शो का प्रोमो शेयर किया है… मलाइका ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- अगर आपको लगता है कि मैंने खबरों में रहना छोड़ दिया है, तो ये रहा… मेरी उम्र, आउटफिट्स, लव लाइफ और सभी खबरें… मैं आप सभी के लिए 5 दिसंबर को अपना नया शो मूविंग विद मलाइका लेकर आ रही हूं…’ आपको बता दें कि यह एक चैट शो होगा, जिसमें मलाइका के साथ उनकी दोस्त फराह खान भी नजर आएंगी… यह शो डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर स्ट्रीम होगा…

8. प्रियंका चोपड़ा दमदार एक्ट्रेस में से एक है… हाल ही में प्रियंका ने एक्टर्स की मेहनत और काम को लेकर बेहद शॉकिंग बयान दिया है, जो खूब चर्चा में है… दरअसल, उनका मानना है कि हम एक्टर्स को बहुत क्रेडिट देते हैं, जो कि नहीं देना चाहिए… एक्टर्स कुछ भी नहीं करते हैं, वो सिर्फ दिया हुआ रोल निभाते हैं… एक्टर्स जो स्क्रिप्ट पढ़ते हैं, उसे कोई राइटर लिखता है… उन स्टेप्स पर डांस करते हैं, जिसे कोई दूसरा कोरियोग्राफ करता है… हम किसी और की लिखे शब्द बोलते हैं, किसी दूसरे की स्क्रिप्ट पर काम करते हैं… लिप सिंक करके गाने गाते हैं, जो किसी और की आवाज होती है… हम फिल्म की मार्केटिंग भी करते हैं, तो वहां पर भी कोई दूसरा हमसे सवाल करता है… हम कपड़े किसी के डिजाइन किए पहनते हैं, मेकअप कोई दूसरा करता, हेयर कोई और करता है… तो मैं क्या कर रही हूं? कुछ भी तो नहीं…’

9.  बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल एडवेंचर रियलिटी शो, इनटू द वाइल्ड विद बियर ग्रिल्स के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाई देंगे… डिस्कवरी चैनल इंडिया के ऑफिशियल पेज ने शो का नया प्रोमो जारी किया है… प्रोमो में विक्की पानी के अंदर तैरते नजर आ रहे हैं… उन्होंने व्हेल, शार्क और मछलियों के साथ पानी के अंदर की लाइफ को खोजा… उन्होंने यह भी कहा, “मैंने अपने जीवन में कभी नहीं सोचा था कि मैं ऐसा करूंगा…” एडवेंचरर बेयर ग्रिल्स पानी के अंदर उनके साथ थे… डिस्कवरी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा करते हुए लिखा, “हमारे देश के दिल की धड़कन अज्ञात पानी में एक साहसिक सवारी के लिए बेयर ग्रिल्स के साथ जंगली हो जाती है… प्रीमियर सोमवार, 21 नवंबर, रात 8 बजे ” एक यूजर ने लिखा, “वाह इसके लिए उत्साहित हैं…”

10. हाल ही में सुनील शेट्टी ने हेरा फेरी 3 में कार्तिक आर्यन की एंट्री को लेकर खुलकर बात की… उन्होंने कहा कि वह कार्तिक के साथ काम करने के लिए बेहद उत्सुक हैं… इस फ्रैंचाइजी में “युवाओं की चिंगारी” की जरूरत थी… उन्होंने खुलासा किया कि कार्तिक पूरी तरह से अलग किरदार निभा रहे हैं और यह राजू नहीं है… कार्तिक में गजब का आकर्षण है और इसलिए वह जहां है वहीं है… वह जुनूनी है… हो सकता है वह इन तीन लोगों में ताजगी ला दे…. हो सकता है कि वह उसमें युवाओं की चिंगारी जोड़ दे. उनकी ऊर्जा जादू की तरह काम कर सकती है. बाबू भाई की ऊर्जा की बराबरी करने वाला कोई होगा ना, क्योंकि राजू और श्याम शायद बूढ़े हो गए हैं. मैं, कार्तिक और फिल्म का इंतजार कर रहा हूं. चौदह साल हो गए, वनवास हो गया और अभी भी दर्शकों को किरदार याद हैं, जो वाकई शानदार है.’

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close