politics

शिवपाल यादव ने बोला रघुराज शाक्य पर बड़ा हमला

उत्तर प्रदेश स्थित मैनपुरी उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान के दौरान बीजेपी और समाजवादी पार्टी की ओर से जमकर बयानबाजी हो रही है...बीजेपी ने यहां शिवपाल सिंह यादव के करीबी रघुराज सिंह शाक्य को टिकट दिया है...वहीं अब प्रसपा प्रमुख ने रघुराज शाक्य पर पहली बार बयान दिया है..

उत्तर प्रदेश स्थित मैनपुरी उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान के दौरान बीजेपी और समाजवादी पार्टी की ओर से जमकर बयानबाजी हो रही है…बीजेपी ने यहां शिवपाल सिंह यादव के करीबी रघुराज सिंह शाक्य को टिकट दिया है…वहीं अब प्रसपा प्रमुख ने रघुराज शाक्य पर पहली बार बयान दिया है…शिवपाल सिंह यादव ने अपने बयान में कहा, “यहां का बीजेपी का प्रत्याशी कह रहा है कि वो मेरा चेला है…लेकिन वो चेला नहीं स्वार्थी है…अगर शिष्य होता तो मुझे बताकर पार्टी से जाता…जसवंतनगर की जनता से कहना चाहता हूं कि डिंपल को जिताना ही नहीं बल्कि मेरे 91 हजार के रिकॉर्ड को तोड़ देना…मैं सबके सामने कहना चाहता हूं कि आपको भी निराश नहीं करूंगा.”

प्रसपा प्रमुख ने कहा, “आप लोगो की इच्छा थी एक होना जरूरी है…हम एक हो गए इसलिए मैं अखिलेश से कहना चाहता हूं कि मैं नेताजी से बचपन से जुड़ा हूं…आज हमारे बीच में नेताजी नहीं हैं…इसलिए यह चुनाव महत्वपूर्ण है…यहां के कण-कण में नेताजी हैं, यहां का विकास नेताजी ने किया है…नेताजी के बाद कोई काम आपलोगों ने बताया है तो मैंने करके दिखाया है.” उन्होंने कहा कि नेताजी के बहुत से किस्से हैं. जसवंतनागर में बहुत किस्से हैं, जिनसे हम सब जुड़े हैं. यहां से डिंपल को जिताना है. मैंने समर्पण ऐसे ही नहीं किया, मैंने नेताजी को कभी निराश नहीं किया है…इसलिए हम डिंपल मिलकर उन सपनों को पूरा करेंगे…

 

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close