
आगरा में जहरीली शराब से मौतों का आंकड़ा बढ़ा,
14 लोगों की अब तक जा चुकी हैं जहरीली शराब से जान,
कोलारा कलां और देवरी गांव में 8 लोगों की हुई है मौतें ,
गढ़ी जहान सिंह में 4 और मेहरमपुर में दो की हुई मौतें
अभी एक पीड़ित का अस्पताल में चल रहा है इलाज,
ताजगंज, डौकी, शमशाबाद थाने में अब तक 9 मुकदमे दर्ज,
ठेका मालिकों, सेल्समैनों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा,
शराब सिंडिकेट का पता लगाने में जुटी पुलिस, दबिशें जारी,
थाना ताजगंज, डौकी और शमशाबाद क्षेत्र में जहरीली शराब का कहर