राजनीति
कंगना रनौत के खिलाफ FIR दर्ज, वीडियो पोस्ट कर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को कहा था ‘तू’
कंगना रनौत के खिलाफ FIR दर्ज, वीडियो पोस्ट कर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को कहा था 'तू'

Priya: अभिनेत्री कंगना रनौत और शिवसेना नेता संजय राउत के बीच शुरू हुई, जुबानी जंग कम होने के बजाय और बढ़ गई हैं. अब कंगना पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने पर एफआईआर दर्ज की गई है. दरअसल एक वीडियो को साझा करते हुए कंगना ने उद्धव ठाकरे को ‘तू’ कहा था। इस वीडियों के चलते कंगना एक बार फिर से संजय राउत के निशाने पर है. अभिनेत्री कंगना रनौत और संजय के बीच जुबानी तंज रूकने का नाम ही नही ले रहा है. लिहाजा रूकने की बजाय यह मामला बढ़ते ही जा रहा है.