Amroha

अमरोहा में बुर्का पहन घूम रहा था युवक..तमंचे के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

वैसे तो आपने अक्सर महिलाओं को बुर्के में देखा होगा लेकिन अब अगर अमरोहा में कोई युवक आप से बुर्का पहनकर टकरा जाए तो बिल्कुल भी हैरान मत होइएगा...क्योंकि वहां की पुलिस ने एक ऐसे ही शख्स को बुर्का पहनकर बाजार में घूमते देखा और गिरफ्तार कर लिया...इतना ही नहीं उस युवक के पास से एक तमंचा भी बरामद किया गया है..

वैसे तो आपने अक्सर महिलाओं को बुर्के में देखा होगा लेकिन अब अगर अमरोहा में कोई युवक आप से बुर्का पहनकर टकरा जाए तो बिल्कुल भी हैरान मत होइएगा…क्योंकि वहां की पुलिस ने एक ऐसे ही शख्स को बुर्का पहनकर बाजार में घूमते देखा और गिरफ्तार कर लिया…इतना ही नहीं उस युवक के पास से एक तमंचा भी बरामद किया गया है…फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ में जुटी हुई है ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा है कि युवक किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था…

 

तस्वीरों में नजर आ रहे इस शख्स को देखकर आपको भी कुछ अटपटा जरूर लग रहा होगा क्योंकि ये युवक कोई आम कपड़ों में नहीं बल्कि बुर्का पहने हुए है…दरअसल अमरोहा की पुलिस को एक मुखबिर की तरफ से सूचना मिली कि बाजार में एक युवक अक्सर बुर्का पहनकर घूमता है और लोगों का इस इलाके से सामान भी बहुत ज्यादा गायब हो जाता है…जिसके बाद पुलिस बाजार पहुंची और बुर्का पहनकर घूम रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया और जब युवक की तलासी ली गई तो उसके पास से तमंचा भी बरामद हुआ…फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है कि आधिर अवैध तमंचे के साथ बुर्का पहने युवक बाजार में क्यों घूम रहा था…पुलिस ने प्रथमिक पूछताछ के बाद बताया कि युवक बाजारों में जेब काटने का काम किया करता था…जेब काटने के दौरान पकड़े जाने के खतरे से बचने के लिए वह अवैध तमंचा अपने पास रखता है…वैसे एक बात तो है वाकई अमरोहा से ये मामला चौकाने वाला है…पुलिस जरूर इस केस के बाद और ज्यादा सजग हो गई होगी…वहीं इस मामले की चर्चा पूरे अमरोहा में जरूर है…

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close