bollywood
जॉन विक चैप्टर 4′ का पोस्टर हुआ रिलीज,शानदार लुक में नजर आए कीनू रीव्स
कीनू रीव्स की मुख्य भूमिका वाली फ्रेंचाइजी 'जॉन विक' एक ऐसी फिल्म सीरीज है, जो अपने हर अगले पार्ट के साथ दर्शकों को बेहतरीन लगती है... इसके तीन भाग पहले ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुके हैं...

इस चौथे चैप्टर की रिलीज में कुछ महीनों का समय बाकी हैं और इसी बीच मेकर्स ने इस सीरीज के चौथे चैप्टर का टीजर पोस्टर रिलीज कर दिया है…
पोस्टर में कीनू रीव्स का लुक दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है और फिल्म को लेकर उनकी उत्सुकता बढ़ गई है… हाल ही में, मेकर्स ने ‘जॉन विक चैप्टर 4’ का नया पोस्टर जारी किया है… पोस्टर में कीनू प्रसिद्ध बाबा यागा के रूप में स्क्रीन पर वापसी करते हुए उग्र दिख रहे हैं… इस सीरीज की आगामी फ्रेंचाइजी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे… सीरीज का पोस्टर देखने के बाद अब दर्शक इस के अगले चैप्टर को देखने के लिए उत्साहित हैं…