मध्य प्रदेश

सीएम शिवराज का अनूठा अंदाज हुआ वीडियो वायरल,बच्चों ने सीएम को उनके सामने ही बता दिया प्रधानमंत्री, अधिकारी ने स्थिति को संभालते हुए कहा कि बाद में बनेंगे पीएम

मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान का इन दिनों अलग अंदाज देखने को मिल रहा है सीएम अचानक से किसी भी जिले के दौरे पर निकल जा रहे हैं... सोमवार को वह अपने गृह जिले सीहोर गए थे... सीहोर के नसरुल्लागंज स्थित एक सरकारी स्कूल में सीएम शिवराज सिंह चौहान पहुंच गए... वहां वह बच्चों के साथ घूलमिल गए। साथ ही उन्हें से बात करने लगे... बातचीत के दौरान एक टीचर के सवाल पर बच्चे ने सीएम को प्रधानमंत्री बता दिया...

मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान का इन दिनों अलग अंदाज देखने को मिल रहा है… सीएम अचानक से किसी भी जिले के दौरे पर निकल जा रहे हैं… सोमवार को वह अपने गृह जिले सीहोर गए थे… सीहोर के नसरुल्लागंज स्थित एक सरकारी स्कूल में सीएम शिवराज सिंह चौहान पहुंच गए… वहां वह बच्चों के साथ घूलमिल गए… साथ ही उन्हें से बात करने लगे। बातचीत के दौरान एक टीचर के सवाल पर बच्चे ने सीएम को प्रधानमंत्री बता दिया… इस पर शिवराज सिंह चौहान ठहाके लगाने लगे…

सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हो रहा है… दरअसल, स्कूल पहुंचने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बच्चों से ढेर सारी बात की है… उन्होंने उनकी पढ़ाई लिखाई से लेकर खेलकूद तक पर बात की है…. बच्चों से सीएम जब बात कर रहे थे, तब वह कूल मूड में थे… बगल में मौजूद एक लेडी टीचर ने सीएम के सामने ही बच्चों से पूछ लिया कि आप इन्हें पहचानते हो… इस पर एक बच्चे ने तपाक से जवाब दिया कि प्रधानमंत्री… बच्चे की बात की सुनते ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ठहाके लगाने लगे… इस दौरान वहां मौजूद अधिकारी भी हंसने लगे… बच्चे का जवाब सुनकर सीएम के साथ खड़े एक अधिकारी ने कहा कि बाद में पीएम बनेंगे… अभी मामाजी हैं… इसके बाद बच्चों ने हां में हां मिलाया… सोशल मीडिया पर सीएम के इस अंदाज का वीडियो वायरल हो रहा है… साथ ही कई लोग इस वीडियो पर चुटकी भी ली है… गौरतलब है कि एक समय में सीएम शिवराज सिंह चौहान का नाम पीएम उम्मीदवार के लिए उछला था… स्कूली बच्चों के साथ बातचीत के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उनके साथ मस्ती भी की है… शिवराज सिंह चौहान ने क्लास रूम में ही बच्चों के साथ क्रिकेट भी खेला है… सीएम ने बॉलिंग की है… बच्चे भी सीएम को अपने साथ देखकर काफी खुश नजर आए हैं… गौरतलब है कि शिवराज सिंह चौहान ने इसी महीने से जिलों का औचक दौरा शुरू किया है… वह लगातार जिलों में जाकर विकास कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं…

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close