Breaking News

RPF दारोगा और सिपाही गिरफ्तार, जीजा साले को किडनैप कर दी थर्ड डिग्री

एक जीजा-साले के अपहरण के मामले में पुलिस ने आरपीएफ के दारोगा और सिपाही को अरेस्ट किया है.. जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है... आरपीएफकर्मियों पर आरोप है कि उन्होंने एक जीजा-साले को घर से उठा लिया था और छोड़ने के एवज में चार लाख रुपए की डिमांड की थी... वहीं फिरौती की रकम लेते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को रंगेहाथ पकड़ लिया है...

जैसा की हम जानते है की खाकी को हमारी सुरक्षा के लिए बनाया पर क्या हो जब रक्षक ही भक्षक बन जाये जी हा आगरा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक जीजा-साले के अपहरण के मामले में पुलिस ने आरपीएफ के दारोगा और सिपाही को अरेस्ट किया है.. जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है… आरपीएफकर्मियों पर आरोप है कि उन्होंने एक जीजा-साले को घर से उठा लिया था और छोड़ने के एवज में चार लाख रुपए की डिमांड की थी… वहीं फिरौती की रकम लेते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को रंगेहाथ पकड़ लिया है…

थाना मलपुरा के गांव अभयपुरा के इकरार और काजिम रिश्ते में जीजा-साले हैं… काजिम के भाई साजिम ने बताया कि सोमवार रात एक बजे एक बोलेरो गाड़ी में 5 लोग घर पर आए थे… जिनमें चार लोग पुलिस की वर्दी में थे। उन लोगों ने घर में खोजबीन की, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला तो वे घर में तोडफ़ोड़ करके इकरार और भाई काजिम को उठाकर ले गए… इसके एक घंटे बाद कॉल आया कि अगर पुलिस को सूचना दी तो अंजाम ठीक नहीं होगा। इसके बाद 3 बजे व्हाट्सएप कॉल पर 4 लाख की फिरौती मांगी गई… रुपयों का इंतजाम नहीं होने पर मंगलवार को परिजनों ने पुलिस को सूचना दी…
पुलिस आयुक्त डा. प्रीतींदर सिंह ने अपह्त की बरामदगी के लिए पुलिस उपायुक्त पश्चिमी के नेतृत्व में टीम का गठन किया… पुलिस ने परिजनों से फिरौती की रकम लेकर आरोपियों की बताई गई जगह पर जाने के लिए कह दिया… आरोपियों ने फिरौती की रकम लेने के लिए पहले शहीद नगर बुलाया, फिर फतेहाबाद रोड स्थित अमर होटल बुलाया, लेकिन वे नहीं पहुंचे… अंत में फिरौती की रकम लेने के लिए आरोपी मुगल पुलिया आ गए… जैसे ही रकम से भरा थैला आरोपियों ने लिया, पुलिस ने घेराबंदी करके उन्हें रंगेहाथ पकड़ लिया…
साजिम ने बताया कि उसके भाई काजिम और जीजा इकरार को राजामंडी स्टेशन की चौकी पर ले गए थे… यहां खंडहरनुमा कमरे में दोनों को रखा था… दोनों की वहां डंडों से खूब पिटाई की गई… आरोपियों ने जेल जाने का डर दिखाते हुए चार लाख का इंतजाम करने को कहा था… फोन पर साजिम को दोनों की रोने की आवाज सुनाई थी… नीरज सिंह शामिल हैं… पुलिस ने होंडा अमेज कार, 12 हजार रुपये, एक मोबाइल फोन बरामद किया है… जबकि एक अन्य आरपीएफ कर्मी चालक फरार है… इस पूरे प्रकरण में चालक की भूमिका अहम बताई जा रही है… उसी ने पूरा खेल रचा था…

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close