शाहरुख ने रखा आस्क मी सेशन,शाहरुख ने दिए अतरंगी सवालों के जवाब,शाहरुख खान ने 57 साल में बनाई ऐसी बॉडी
क्रिसमस के मौके पर शाहरुख खान ने अपने फैंस के लिए आस्क-मी सेशन रखा... इस दौरान किंग खान ने बड़े ही मजेदार अंदाज में फैंस द्वारा पूछे गए कई सवालों के जवाब दिए... सेशन के बाद से ही सोशल मीडिया पर # Ask SRK ट्रेंड हो रहा है..

क्रिसमस के मौके पर शाहरुख खान ने अपने फैंस के लिए आस्क-मी सेशन रखा… इस दौरान किंग खान ने बड़े ही मजेदार अंदाज में फैंस द्वारा पूछे गए कई सवालों के जवाब दिए… सेशन के बाद से ही सोशल मीडिया पर # Ask SRK ट्रेंड हो रहा है… यूजर्स शाहरुख के इंटरेस्टिंग जवाबों पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं… पोस्ट शेयर करते हुए शाहरुख ने लिखा- ‘सभी को मेरी क्रिसमस। आज बच्चों के साथ क्रिसमस गिफ्ट डिजाइन करते हुए मैंने पूरा दिन बिताया… उन्होंने मुझे अभी थोड़ा ब्रेक दिया है, तो शायद जल्दी से #Ask SRK फिर मस्ती में लौट आया जाए…’ इस ट्वीट को देखने की ही देर थी कि ट्विटर पर सवालों की बौछार आ गई… एक फैन ने पठान फिल्म का पोस्टर पोस्ट करते हुए सवाल किया कि आपको ऐसी बॉडी बनाने में कितना समय लगा? शाहरुख ने कहा- ‘57 साल ब्रो।’ बता दें कि फिल्म पठान के लिए शाहरुख ने जबरदस्त मेहनत की है, उनका ट्रांसफॉर्मेशन काबिले तारीफ है। एक यूजर ने सवाल किया- ‘आप पठान का ट्रेलर क्यों नहीं रिलीज कर रहे हैं?’ इस पर एसआरके ने कहा- ‘हा हा मेरी मर्जी, जब आएगा तब आएगा…