Mainpuri
थाना पुलिस ने कछुए तस्करी करने वाले एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार भेजा जेल
मैनपुरी थाना घिरोर पुलिस ने कुछ दिन पहले करीब 300 कछुआ बरामद किये थे... ये कछुआ विभिन्न प्रजातियों के थे जिनको कछुआ तस्करों के द्वारा एक जगह एकत्रित किया जा रहा था...

मैनपुरी थाना घिरोर पुलिस ने कुछ दिन पहले करीब 300 कछुआ बरामद किये थे… ये कछुआ विभिन्न प्रजातियों के थे जिनको कछुआ तस्करों के द्वारा एक जगह एकत्रित किया जा रहा था… पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक ही जगह से 300 कछुये बरामद किये थे… पुलिस थाना पुलिस को सबसे कछुआ तस्करों की तलाश थी… जिसकी कार्रवाई के चलते थाना घिरोर पुलिस ने कछुआ तस्करी करने वाले एक अभियुक्त सोनू गिहार पुत्र पप्पू निवासी ग्राम गंज मोहल्ला थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया है तथा अन्य तस्करों की तलाश की जा रही है…. पूरे मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक मैनपुरी कमलेश दीक्षित ने क्या कुछ बताया जरा सुनिए…