Crimedelhi

कोरोना टेस्ट की बात से शख्स हुआ आगबबूला डिस्पेंसरी स्टाफ को मारा चाक़ू

कोरोना टेस्ट की बात से शख्स हुआ आगबबूला डिस्पेंसरी स्टाफ को मारा चाक़ू

कोरोना टेस्ट की बात से शख्स हुआ आगबबूला डिस्पेंसरी स्टाफ को मारा चाक़ू

ओसामा राजा तुगलकाबाद के जगदम्बा डिस्पेंसरी में गया था, जहां
सिविल डिफेंस स्टाफ विपिन ने कोरोना टेस्ट करवाने के लिए कहा
इसी बात से आग बबूला होकर ओसामा सब्जी काटने वाला चाकू लेकर आया और पीड़ित पर हमला कर दिया
राष्ट्रीय राजधानी के साउथ ईस्ट की यह घटना है.25 दिसंबर सुबह 10 बजे गोविंदपुरी पुलिस थाने की पुलिस को
जानकारी मिली कि एक पब्लिक पर्सनल और एक सिविल डिफेंस स्टाफ के बीच झगड़ा हो गया है
इसके बाद पुलिस ने मौके से 21 साल के आरोपी ओसामा राजा को उस वक्त पकड़ा, जब ओसामा चाकू मारकर
फरार होने की कोशिश कर रहा था. ओसामा को पुलिस ने गिरफ्तार किया और खून से सना चाकू भी बरामद किया.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close