Mainpuri

जेल आरक्षी अरुण कुमार को प्रशंसनीय पत्र व सिल्वर गोल्ड मेडल से नवाजा गया जेल अधीक्षक ने दी बधाई

गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला कारागार मैनपुरी के प्रांगण में जिला कारागार में तैनात पुलिसआरक्षियों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया….

गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला कारागार मैनपुरी के प्रांगण में जिला कारागार में तैनात पुलिसआरक्षियों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया…. कार्यक्रम के दौरान जेल अधीक्षक कोमल मंगलानी द्वारा झंडारोहण कर सलामी दी गई… वही पुलिस कर्मियों द्वारा परेड कर सलामी दी गई… कार्यक्रम के दौरान जिला कारागार मैं डेढ वर्ष से तैनात आरक्षी अरुण कुमार को विभाग के प्रति कर्मठ और निष्ठा के साथ अच्छी सेवा देने के उपलक्ष में डीजी आगरा आनंद कुमार द्वारा आईजी कमांडेशन डिक्स के अंतर्गत लिस्ट में मैनपुरी के अरुण कुमार को भी शामिल किया गया… जिन्हें डी जी आगरा के निर्देशानुसार जेल अधीक्षक कोमल मंगलानी ने प्रशंसनीय पत्र व सिल्वर मेडल लगाकर नवाजा और आरक्षी को उत्कर्ष सेवाएं देने के चलते उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की… वही अरुण कुमार ने सिल्वर गोल्ड व प्रशंसीय पत्र मिलने को लेकर जेल अधीक्षक व जेल में तैनात आला अधिकारियों को इसका श्रेय दिया है…

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close