
युवक ने वर्चस्व दिखाने के लिए चौकी सनिगवां क्षेत्र के गणेशपुर मोड़ पर हवाई फायर झोंका
नए साल के दिन फिल्मी स्टाइल में देशी पिस्टल लेकर टहलते युवक का वीडियो सोशल मीडिया में
वायरल हुवा तो क्षेत्र में सनसनी फैल गई वही अगर बात करे तो देशी पिस्टल लेकर टहलते युवक का
वीडियो किसी फिल्मी के सीन से कम नही जानकारी की माने तो वायरल वीडियो चकेरी की चौकी सनिगवां इलाके का बताया जा रहा है हालांकि भारत एटूजेड न्यूज़ इस वीडियो की पुष्टि नही करता जानकारी के अनुसार चौकी सनिगवां क्षेत्र में स्थित देशी शराब की दुकान के बाहर दो पक्षो में किसी बात को लेकर विवाद हुवा था विवाद इतना बढ़ गया कि वहाँ लोग मार पीट के आमादा हो गया जिसको लेकर युवक द्वारा पिस्टल को दिनदहाड़े सड़क में लहराने का काम किया गया वही वायरल वीडियो में हाँथो में असलाह लिए युवक ने वर्चस्व दिखाने के लिए चौकी सनिगवां क्षेत्र के गणेशपुर मोड़ पर एक हवाई फायर झोंका दिया लेकिन हवाई फायर झोंकने के कोई हताहत नही हुआ व्व्ही मामला चर्चा में आने के बाद युवक मौके की भाग निकला जिसका किसी युवक ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया वायरल वीडियो सनिगवां चौकी के अंतर्गत अभिनव टेलिकॉम के समीप का बताया जा रहा है घटना नए वर्ष के दिन करीब 2 से 3 बजे के बीच की बताई जा रही है