कल्याणपुर में बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा का हुआ उद्घाटन
कानपुर नगर के कल्याणपुर में आज बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा का उद्घाटन किया गया. बैंक ऑफ महाराष्ट्र का उद्घाटन एक्सक्यूटिव डायरेक्टर बैंक ऑफ महाराष्ट्र

कानपुर नगर के कल्याणपुर में आज बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा का उद्घाटन किया गया. बैंक ऑफ महाराष्ट्र का उद्घाटन एक्सक्यूटिव डायरेक्टर बैंक ऑफ महाराष्ट्र आशीष पांडे ने किया. बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एक्सक्यूटिव डायरेक्टर आशीष पांडे ने बताया कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र बोर्ड ने निर्णय लिया है कि हर वर्ष 150 से 180 शाखाएं प्रति वर्ष खोली जाएंगी।
इसी क्रम के चलते कानपुर नगर के कल्याणपुर में नई शिवली रोड पर भी बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखा खोली गई है। एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आशीष पांडे ने बताया यूपी में यह 120वीं शाखा है और बैंक ऑफ महाराष्ट्र प्रतिवर्ष 12000 करोड़ का व्यापार भी कर रही है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र कल्याणपुर शाखा के बगल में ही बैंक ग्राहकों को एटीएम की सुविधा दी जा रही है, जिससे आने वाले ग्राहकों को धन्य निकासी के लिए भटकना न पड़े।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा प्रबंधक कल्याणपुर रिचा तिवारी ने बताया कि कानपुर उद्योग नगरी है इससे व्यापारियों को विशेष सुविधा दी जाएगी। बैंक के उद्घाटन के दौरान जोनल मैनेजर आदित्य प्रकाश,डिप्टी जनरल मैनेजर प्रवीण सिंह, शाखा प्रबंधक मोहम्मद सिद्दीकी, आलोक राठौर क्षेत्र के व्यापारी छात्र व समाजसेवी उपस्थित रहे।