मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले रालोद विधायक, रालोद के NDA में शामिल होने की अटकलें तेज

लोकसभा चुनाव से पहले देशभर की राजनीति में हलचल जारी हैं। आरएलडी के विधायकों ने बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। इस घटनाक्रम के बाद सियासी हलचलें पैदा हो गई हैं। ऐसा पहली बार हुआ है जब रालोद विधायक एक साथ सीएम योगी से मिले है।
वहीं रालोद चीफ जयंत चौधरी ने सीएम योगी से मुलाकात के बारे में कहा कि सीएम के साथ जनता के मुद्दों को लेकर हुई. हम एनडीए में नहीं जा रहे हैं। जयंत चौधरी ने कहा है कि हम इंडिया में हैं। सीएम से मुलाकात तो कोई भी कर सकता है। बता दे जयंत चौधरी की पार्टी आरएलडी समाजवादी पार्टी के साथ है. सियासी गलियारों है कि पिछले कुछ दिनों से जयंत चौधरी की अंदरखाने से भाजपा के साथ काफी नजदीकियां बढ़ी हैं।
पश्चिमी यूपी में जाट समाज का बड़ा होल्ड है। बीजेपी के मुताबिक उनके साथ जाट समाज नही आ रहा है. भूपेंद्र चौधरी,संजीव बालियान बीजेपी के लिए जाट समाज को लामबंद नहीं कर पा रहे है। भाजपा और राष्ट्रीय लोकदल के बीच गठबंधन पर बात अंतिम दौर में जारी है। राष्ट्रीय लोकदल NDA में शामिल हो सकती है। रालोद विधायकों का कहना है कि सीएम से मुलाकात के दौरान क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा हुई है। इसे राजनैतिक रूप नहीं देने चाहिए. प्रदेश में बाढ़ से हुए नुकसान का मुआवजा देने, गन्ना मूल्य में वृद्धि करने, किसानों को फ्री बिजली, बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान करने देने जैसे मामलों पर सीएम से मिले थे।