cricket

शोएब अख्तर का बड़ा बयान, भारत से आने वाले पैसों से पलते हैं हमारे….

शोएब अख्तर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। वही उन्होंने भारतीय खेल पत्रकार को दिए इंटरव्यू में पाकिस्तान क्रिकेट को लेकर कहा कि भारत के पैसों से पाकिस्तान के क्रिकेटर पलते हैं।

भारतीय खेल पत्रकार बोरिया मजूमदार से भारत-पाकिस्तान के मुकाबले को लेकर हुई बातचीत के दौरान शोएब अख्तर ने कहा कि बीसीसीआई के जरिए जो पैसा आईसीसी के पास आता है और फिर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल रेवेन्यू शेयरिंग के तहत वो पैसा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भेजती है। उसी पैसे के दम पर ही पाकिस्तान में घरेलू क्रिकेटर्स को मैच फीस मिल पाती है।

उन्होंने आगे कहा, “वर्ल्ड कप 2023 सबसे अलग और रोमांचक होगा. क्योंकि मुझे अब 50 ओवर क्रिकेट का भविष्य नजर नहीं आ रहा है। मैं चाहता हूं कि भारत इस विश्व कप से खूब पैसे बनाए. कई लोग इस बात को कहने से हिचकेंगे. लेकिन मैं साफ कहता हूं कि भारत से जो रेवेन्यू आईसीसी को जाता है. उसका हिस्सा पाकिस्तान में भी आता है और इससे हमारे घरेलू क्रिकेटरों को मैच फीस मिलती है. यानी भारत से जो पैसा आ रहा है, उससे हमारे युवा क्रिकेटर पल रहे हैं.”

 

 

 

 

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close