kanpur
मूलगंज इलाके में देर रात अंडरलाइन केबिल में फाल्ट होने से पूरे क्षेत्र की चली गई लाइट
मूलगंज इलाके में देर रात अंडरलाइन केबिल में फाल्ट होने से पूरे क्षेत्र की चली गई लाइट

कानपुर:मूलगंज इलाके में देर रात अंडरलाइन केबिल में फाल्ट होने से पूरे क्षेत्र की चली गई लाइट
सीवर लाइन खुदाई के दौरान केस्को की अंडरलाइन केबिल में फाल्ट होने से पूरे क्षेत्र की लाइट चली गई .जिसके बाद लोगो ने क्षेत्रीय विधायक अमिताभ बाजपेई को सूचना दी वही विधायक ने जब मामले की जानकारी केस्को विभाग को दी तो केस्को ने फाल्ट नही चेक करते हुए खुदाई का कार्य कर रहे लोगो के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करा दी।
वही विधायक ने बताया कि काफी समय से यहां गंदगी रहती थी जिसको लेकर यहां सीवर लाइन पास कराई गई जिसके कार्य के दौरान केस्को की लाइन में फाल्ट हो गया वही लाइन को ठीक करने के बजाय केस्को ने थाने में शिकायत की है जिसको लेकर यहां आए है।