
फ़रियाद लेकर थाने पहुंची महिला से पुलिस ने की अभद्रता ,पुलिस वाले ने फाड़े फरियादी महिला के कपड़े
गोंडा जनपद के कोतवाली देहात में शनिवार दोपहर बाद इंसाफ मांगने आई महिला ने दरोगा सिपाही पर अभद्रता करने और कपड़े फाड़ने का आरोप लगाया…इतना ही नहीं पीड़ित महिला ने परिजनों संग थाने मे कई घंटे तक हंगामा भी किया…इस दौरान एक से एक सूरमा तमाशबीन बने रहे. कोई उसकी पीड़ा सुनने वाला नही था। तो वहीँ, सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और उन्होंने पीड़िता की बात सुनते हुए दरोगा को सस्पेंड कर किया और अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज सिंह को मामले की जांच सौंपी।
वहीँ, पीड़ित महिला का आरोप है कि वह पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए दस दिन से देहात कोतवाली के चक्कर काट रही है। मगर एसएसआई केदारराम व दो सिपाही रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए उससे दस हजार रुपये मांग रहे हैं। रकम न देने पर पुलिस ने उसके भाई को पीटकर हवालात में बंद कर दिया। विरोध करने पर दरोगा ने कपड़े फाड़ दिए।