उदयनिधि द्वारा सनातन धर्म को लेकर दिए गए बयान पर सपा सांसद राम गोपाल यादव बोले- किसी को भी…

तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि द्वारा सनातन धर्म को लेकर दिए गए बयान पर विपक्षी दल लगातार प्रतिक्रिया दे रहे है। वही सपा सांसद राम गोपाल यादव ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि किसी को भी किसी धर्म के खिलाफ नहीं बोलना चाहिए।
आगे उन्होंने कहा कि मैं इस पर कोई बयान नहीं देना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि ‘धर्म के बारे में अगर कोई कुछ कहता है तो ये उस व्यक्ति का विचार निजी होता है। किन परिस्थितियों में क्यों ये बयान दिया गया या फिर कभी भी कोई बयान आता है किसी का तो बिना उसके गहराई में गए हुए, बिना उसका पता किए हुए उस पर भी कोई अगर बयान देता है वो भी आखिर में कष्टदायी होती है।
फिलहाल सपा नेता ने कहा कि उन्होंने उदयनिधि के बयान को नहीं देखा है. वो बाहर थे, इसलिए उन्होंने नहीं देखा कि उदयनिधि का क्या बयान है। राम गोपाल यादव ने कहा कि ‘कई बार एक आदमी कहता है.. दूसरा सुनता और तीसरे से कहता है, तो उसकी भाषा में अंतर हो जाता है, इसलिए मैं इस पर कोई कमेंट नहीं करना चाहता, कोई भी बयान, किसी भी व्यक्ति को किसी धर्म या विचारों के खिलाफ नहीं देना चाहिए। हमारी पुरानी जो शिक्षा देने वाली पुस्तकें है उनमें भी इस बात का जिक्र है जो दूसरे धर्मों का सम्मान करता है, दूसरे के विचारों का आदर करता है, सम्माननीय वही होता है। बता दे उदयनिधि ने कहा कि सनातन धर्म की तुलना मलेरिया और डेंगू से कर दी थी और कहा था कि सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए।