RJD में क्यों मची है उथल-पुथल, ललन सिंह के इस्तीफे की खबरों के बीच क्या नीतीश कुमार लेंगे ये बड़ा फैसला?
RJD में क्यों मची है उथल-पुथल, ललन सिंह के इस्तीफे की खबरों के बीच क्या नीतीश कुमार लेंगे ये बड़ा फैसला?
बता दें कि बतौर जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह एमपी चुनाव में गठबंधन करने में विफल रहे और वहां पार्टी को कोई फायदा नहीं हुआ. इसके साथ ही इंडिया गठबंधन में भी वह नीतीश कुमार का नाम आगे करने में फेल रह|
जेडीयू (JDU) में उथल-पुथल मची हुई है. दरअसल, इंडिया गठबंधन की दिल्ली में हुई बैठक में नीतीश कुमार को कोई अहम रोल नहीं मिला. इस बैठक से लौटने के तुरंत बाद ही नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाने के ऐलान करवा दिया. चर्चा है कि ललन सिंह जेडीयू अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने जा रहे हैं. खबरें ये भी हैं कि ललन सिंह (Lalan Singh) को हटाकर नीतीश कुमार खुद पार्टी की कमान संभाल सकते हैं. सूत्रों की मानें तो नीतीश कुमार ललन सिंह के काम से संतुष्ट नहीं हैं. साथ ही ललन सिंह के आरजेडी से गहरे संबंध भी इस तल्खी की वजह बन रहे हैं. बता दें कि 29 दिसंबर को जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक है.वैसे ललन सिंह गए तो कौन अध्यक्ष होगा, सबसे बड़ा सवाल यही है? खुद नीतीश या कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर या फिर विजय चौधरी. दरअसल, नीतीश कुमार लगातार अशोक चौधरी और ललन सिंह के संपर्क में हैं. क्या उपेंद्र कुशवाहा, आरसीपी सिंह की वापसी होगी? आरसीपी को हटाकर ही तो ललन सिंह जेडीयू के अध्यक्ष बने थे. वैसे नीतीश के लिए कहा जाता है कि बिहार में जेडीयू के जितने भी अध्यक्ष बने हैं, वे अंत में उनको हटा ही देते हैं. उनकी किसी से बनती नहीं है. नीतीश के लिए ये भी कहा जाता है कि वह पूर्ण रूप से किसी पर विश्वास नहीं करते.