उत्तरप्रदेश

हथियार लहराने वाले माफिया जान की भीख मांग रहे हैं : सीएम योगी आदित्यनाथ

यूपी की घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 05 सितंबर को वोट डाले जाएंगे। आज भाजपा ने विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। जनसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, ओपी राजभर के अलावा कई मंत्री और विधायक मौजूद थे।

मऊ पहुंचे सीएम योगी ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में 2017 में बीजेपी सरकार बनने के बाद से असलहा लहराने वाले माफिया, आज व्हील चेयर पर अपनी जान की भीख मांगते हुए दिखाई देते हैं। प्रदेश में आज किसी गरीब की जमीन कोई कब्जा नहीं कर सकता, अगर कर लिया तो बुलडोजर भी तैयार है।

जनसभा में ओपी राजभर, संजय निषाद और पटेल मंच पर एक साथ दिखे। वहीं नंद गोपाल गुप्ता उर्फ नंदी और सांसद विनोद सोनकर भी मंच पर मौजूद थे. दारा सिंह के पक्ष में सीएम ने वोट माँगा और कहा कि सुबह का भूला अगर शाम को आ जाए तो उसे भूला नहीं कहते। सीएम ने समाजवादी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह वही सरकार है जब जन्माष्टमी आई थी तो थानों में जन्माष्टमी के त्योहार पर प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन अब मेरी सरकार जन्माष्टमी के त्यौहार को धूमधाम से मनाएगी।

इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने 2005 के दंगों का जिक्र करते हुए कहा कि मऊ में हुए 2005 के दंगों के समय मैं गोरखपुर से सांसद था, तब दंगाबाजों के खिलाफ लड़ने के लिए मैं ही गोरखपुर से चला था। घोसी का उपचुनाव महत्वपूर्ण है, इसका महत्व वही समझ पाएंगे जिन्होंने 2005 में हुए मऊ के दंगों को नजदीक से महसूस किया होगा। तत्कालीन सपा सरकार में दंगाई खुलेआम असलहे लहराते हुए निर्दोषों की हत्या कर रहे थे।

 

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close