शिमला में न्यू इयर मनाने जा रहे हैं तो पहले पढ़ें ये खबर…
शिमला में न्यू इयर मनाने जा रहे हैं तो पहले पढ़ें ये खबर...

अगर आप भी न्यू इयर के चलते हिमाचल प्रदेश में या शिमला में सेलिब्रेट करने जा रहे है तो कई मुश्किलों का सामना कर पड़ सकता है। दरअसल, बड़ी संख्या में पर्यटक शिमला का रुख कर रहे हैं।
नेशनल डेस्क: अगर आप भी न्यू इयर के चलते हिमाचल प्रदेश में या शिमला में सेलिब्रेट करने जा रहे है तो कई मुश्किलों का सामना कर पड़ सकता है। दरअसल, बड़ी संख्या में पर्यटक शिमला का रुख कर रहे हैं। इस बीच शिमला के एसपी संजीव कुमार गांधी ने कहा कि पिछले दस दिनों में 1,60,000 वाहन शिमला में प्रवेश कर चुके हैं जिसमें अधिकांश टूरिस्ट शामिल हैं।औली में भी होटल फुल हैं। जिससे सड़कों और राजमार्गों पर भीड़भाड़ हो गई है। और सड़कों पर भारी ट्रैफिक जाम व्याप्त है और नए साल की पूर्व संध्या तक स्थिति और गंभीर होने की आशंका है।
इसमें करीब 60 हजार वाहन दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राज्यस्थान, उत्तरप्रदेश सहित देश के अन्य राज्य के पर्यटकों के है। नववर्ष के जश्न के लिए मनाली तैयार है। होटलों की एडवांस बुकिंग में इजाफा दर्ज किया जा रहा है। नववर्ष के लिए होटलों के 80 से 90 फीसदी कमरे पैक बताए जा रहे हैं।
करीब 300 पुलिसकर्मी तैनात
संजीव कुमार गांधी ने कहा, ‘हमारा उद्देश्य सुचारू यातायात सुनिश्चित करना, कानून-व्यवस्था और सुरक्षा बनाए रखना है। बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है, मास्टर सीसीटीवी नियंत्रण चालू कर दिया गया है और यातायात की भीड़ पर नजर रखने के लिए ड्रोन से निगरानी शुरू कर दी गई है। शहर में यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए करीब 300 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।