CrimeSaharanpur

सत्ता के नशे में भाजपा नेता के बेटे ने की गुंडई युवक ने कांस्टेबल को मार कर किया घायल

सत्ता के नशे में भाजपा नेता के बेटे ने की गुंडई युवक ने कांस्टेबल को मार कर किया घायल

सत्ता के नशे में भाजपा नेता के बेटे ने की गुंडई युवक ने कांस्टेबल को मार कर किया घायल

सहारनपुर में सड़क से गाड़ी हटाने के लिए कहने पर भाजपा के जिला पंचायत सदस्य के बेटे ने दबंगई दिखाते हुए एक सिपाही के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल सिपाही को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर थाने ले आई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बता दें कि शुक्रवार की दोपहर बुग्गावाला चौक पर हेड कांस्टेबल अमरीश कुमार व उसका साथी सोनी कुमार ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान भाजपा के जिला पंचायत सदस्य बाबूराम राठौर का पुत्र संदीप ने अपनी गाड़ी रोड पर खड़ी कर दी।

जिससे जाम की की स्थिति बन गई।सिपाहियों द्वारा संदीप को गाड़ी हटाने के लिए कहा तो इस पर वह तैश में आ गया और सत्ता की हनक दिखाते हुए सिपाहियों के साथ मारपीट कर दी। जिसमें हेड कांस्टेबल अमरीश कुमार घायल हो गए। सिपाहियों के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले आई। थाना प्रभारी मनोज चौधरी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया और आरोपी की गाड़ी भी सीज कर दी गई।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close