Breaking Newsdelhiराजनीती

राज्यसभा चुनाव के लिए AAP ने किया उम्मीदवारों का ऐलान, स्वाति मालीवाल को भी मिला टिकट

राज्यसभा चुनाव के लिए AAP ने किया उम्मीदवारों का ऐलान, स्वाति मालीवाल को भी मिला टिकट

आम आदमी पार्टी (आप) ने 19 जनवरी को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को शुक्रवार को अपना उम्मीदवार नामित किया और संजय सिंह तथा एन डी गुप्ता को ऊपरी सदन में दूसरे कार्यकाल के लिए पुन: नामित किया। पार्टी के सूत्रों ने यह जानकारी दी। पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) ने नामांकन की घोषणा की।

पहली बार नामित हुई स्वाति मालीवाल
एक सूत्र ने कहा, ‘‘डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को पहली बार नामित किया गया है। पीएसी ने संजय सिंह तथा एन डी गुप्ता को राज्यसभा सदस्य के तौर पर उनके दूसरे कार्यकाल के लिए पुन: नामित करने का फैसला किया है।” सूत्र ने बताया कि सुशील कुमार गुप्ता का राज्यसभा सदस्य के तौर पर कार्यकाल इस महीने खत्म हो जाएगा। उन्होंने हरियाणा की चुनावी राजनीति में पूरी तरह से सक्रिय रहने की अपनी अच्छा जताई है जहां ‘आप’ इस साल के अंत में चुनाव लड़ना चाहती है।

कोर्ट ने नामांकन दाखिल करने की दी अनुमति
कोर्ट ने नामांकन दाखिल करने की दी अनुमति

कोर्ट ने नामांकन दाखिल करने की दी अनुमति
दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े कथित घोटाले से संबंधित धन शोधन के एक मामले में गिरफ्तार संजय सिंह को यहां एक अदालत ने राज्यसभा सदस्य के तौर पर पुन: नामांकन के लिए दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने की अनुमति दे दी है। विशेष न्यायाधीश एम के नागपाल ने सिंह की अर्जी पर यह आदेश पारित किया।

27 जनवरी को खत्म हो रहा कार्यकाल
सिंह ने कहा था कि राज्यसभा सदस्य के रूप में उनका मौजूदा कार्यकाल 27 जनवरी को खत्म हो रहा है और निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव कराने तथा इसके लिए नौ जनवरी तक नामांकन दाखिल करने का एक नोटिस दो जनवरी को जारी किया। अर्जी में तिहाड़ जेल के अधीक्षक को सिंह को दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने की अनुमति देने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया था।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close