Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीती

CM योगी आएंगे अयोध्या, रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियों का लेंगे जायजा…

CM योगी आएंगे अयोध्या, रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियों का लेंगे जायजा...

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को अयोध्या आएंगे और राम मंदिर ट्रस्ट के अधिकारियों तथा स्थानीय संतों के साथ प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों पर चर्चा करेंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि मुख्‍यमंत्री 11:00 बजे अयोध्या हवाईअड्डे पर उतरेंगे और सड़क मार्ग से हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचेंगे तथा राम जन्मभूमि में दर्शन भी करेंगे। अयोध्या के जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि योगी अमानीगंज में वाटर वर्क्स, पुलिस नियंत्रण कक्ष और अयोध्या नगर निगम द्वारा बनाए जा रहे टेंट सिटी का निरीक्षण करेंगे।

उन्होंने बताया कि दोपहर में वह सर्किट हाउस में वन विभाग और शहरी विकास विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन करेंगे तथा विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। कुमार ने कहा कि वह शाम को राम मंदिर ट्रस्ट के अधिकारियों और अयोध्या के संतों के साथ बैठक कर प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों पर चर्चा करेंगे। अयोध्या में राम मंदिर का अभिषेक समारोह 22 जनवरी को होना है,जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी शामिल होंगे।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close