Breaking Newsdelhiउत्तरप्रदेशराजनीती

PM मोदी ने प्रधानमंत्री शेख हसीना से की फोन पर बात, संसदीय चुनाव में जीत…

PM मोदी ने प्रधानमंत्री शेख हसीना से की फोन पर बात, संसदीय चुनाव में जीत...

मोदी ने मल्टी-ब्लॉगिंग साइट एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘प्रधानमंत्री शेख हसीना से बात की और उन्हें संसदीय चुनावों में लगातार चौथी बार ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी।’ इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने बंगलादेश के लोगों को सफल चुनाव के लिए बधाई भी दी। उन्होंने कहा,‘‘हम बंगलादेश के साथ अपनी स्थायी और जन-केंद्रित साझेदारी को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।‘‘

खरगे ने भी दी बधाई
वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बांग्लादेश के आम चुनाव में सत्तारूढ़ अवामी लीग की जीत पर सोमवार को प्रधानमंत्री शेख हसीना को बधाई दी और उम्मीद जताई कि दोनों देशों के लोगों के बीच के रिश्ते और मजबूत होंगे। खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से मैं अवामी लीग और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को हाल ही में संपन्न आम चुनाव में मिली शानदार जीत के लिये बधाई देता हूं।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत और बांग्लादेश सभ्यता, सांस्कृतिक और सामाजिक-आर्थिक रूप से जुड़े हुए हैं। हमारे संबंध 1971 में बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम से जुड़े हैं। बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान और हमारी नेता रहीं इंदिरा गांधी ने हमारे उन गहरे द्विपक्षीय संबंधों की नींव रखी, जो संप्रभुता, समानता, विश्वास और उस सहमति के द्योतक हैं, जो रणनीतिक साझेदारी से कहीं आगे है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close