Breaking NewsCrimeउत्तरप्रदेश

नशे के सौदागरों पर शिकंजा, भारत-नेपाल सीमा के पास डेढ़ करोड़ की हेरोइन समेत 2 तस्कर …

नशे के सौदागरों पर शिकंजा, भारत-नेपाल सीमा के पास डेढ़ करोड़ की हेरोइन समेत 2 तस्कर ...

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में भारत-नेपाल सीमा के पास बरगदवा इलाके से डेढ़ करोड़ रुपए की कीमत की हेरोइन (मादक पदार्थ) जब्त की गई है और दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। बरगदवा के थाना प्रभारी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान महराजगंज जिले के सरवन कुमार और नेपाल के गणेश के रूप में हुई है, जिन्हें सोमवार रात नियमित जांच के दौरान गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने  बरामद की 130 ग्राम हेरोइन
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने बताया कि उनके पास से 130 ग्राम हेरोइन बरामद की गई, अंतरराष्ट्रीय बाजार में जिसकी कीमत डेढ़ करोड़ रुपए बताई जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के संपर्कों और जब्त किए गए मादक पदार्थ के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है और उनके खिलाफ स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक बहन को अपने भाई का अपमान सहन नहीं हुआ तो उसने सुसाइड कर लिया। मृतक विवाहिता के परिजनों ने इसका आरोप उसके ससुरालवालों पर लगाया है। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। घटना बबेरु कोतवाली के बेरराव गांव का है।

 

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close