shivpuri

पार्षद पति के नशेड़ी भाई ने युवक का दाँतो से काटा होठ

पार्षद पति के नशेड़ी भाई ने युवक का दाँतो से काटा होठ

शिवपुरी :पार्षद पति के नशेड़ी भाई ने युवक का दाँतो से काटा होठ पुलिस में कई शिकायत।देहात थाना क्षेत्र में कल होली के दिन अजीबो-गरीब मामला सामने आया जहाँ पर एक युवक ने पड़ोस में रहने वाले युवक को गुलाल लगाने के चलते झगडे पर उतारू हो गया उसके होंठ को अपने दाँतो से काट कर अलग कर दिया और दर्द से कहराते हुए युवक पुलिस देहात में शिकायत करने पहुँचा।
जानकारी के अनुसार गनेशगली वार्ड क्रमांक 20 निवासी सतीश रजक पुत्र राजू रजक अपने घर से दोपहर 3:00बजे नहा धोकर बाहर निकला तो उसे नशे में धुत महेंद्र परिहार पुत्र गोविंद परिहार निवासी गणेशगली ने रास्ते मे मिल गया जिसने रोककर गुलाल लगाने की बात कही जब सतीश ने गुलाल लगाने से मना किया और कहा कि सुबह तुमने गुलाल लगा तो लिया था लेकिन शराब के नशे में धुत महेंद्र गुलाल लगाने के लिए ज़िद करने लगा और पकड़कर जबरजस्ती उसको गुलाल लगाने लगा तभी सतीश ने चूमने का प्रयास किया तो नशे में धुत नशेड़ी महेंद्र ने गुस्से में आकर सतीश का होठ अपने दाँतो से काट कर अलग कर दिया ।जिससे सतीश मौके पर ही लुहलुहान हो गया । मौके पर मौजूद लोगों ने बड़ी मुश्किल से महेंद्र से सतीश को छुड़ाया ।बताया गया कि उक्त युवक पूर्व पार्षद पति गजेंद्र गब्बर परिहार का भाई है जो आयेदिन लोगो को धमकाने डराने का काम भी करता है पूर्व में भी इसके परिवार के एक युवक पर बालात्कार का मामला कुछ समय पूर्व दर्ज किया गया था

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close