AmethiCrime

शादी का झांसा देकर बनाये अवैध संबंध साथ ही धोखे से कराया गर्भपात

शादी का झांसा देकर बनाये अवैध संबंध साथ ही धोखे से कराया गर्भपात

शादी का झांसा देकर बनाये अवैध संबंध साथ ही धोखे से कराया गर्भपात

जनपद के थाना पीपरपुर अंतर्गत रवानीपुर गांव की रहने वाली पीड़िता नरगिस
पुत्री बकरीदी के साथ गांव के ही जमाल पुत्र शरीफ ने शादी का झांसा देकर करीब
8 माह पूर्व शारीरिक संबंध बनाए थे वही आपको बता दे तब से लगातार वह शारीरिक संबंध बनाता रहा, पीड़िता ने बताया कि जब मैंने विरोध किया तो युवक द्वारा मुझे एवं मेरे परिवार को जान से मार देने की धमकी दी गई वही आरोपी शादी का झांसा देकर लगातार पीडिता के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा वही जब गर्भ ठहर गया तो जमाल द्वारा तीन बार जबरदस्ती दवा खिलाया गया और यह बताया गया कि इससे तुम ठीक हो जाओगी,दवा की वजह से पीड़िता के पेट में पल रहा बच्चा 12.11. 2021 को दिन में 5:00 बजे मृत पैदा हुआ, पीड़िता के घरवालों एवं गांव वालों को पता चला तो वह युवक के घर पूछने गए जिस पर जमाल के पिता शरीफ एवं भाई जौव्वाद लाठी डंडा लेकर पीड़िता के घर पहुंच गए और घर जलाने एवं पीड़िता एवं उसके पिता को जान से मारने की धमकी देने लगे,जिस पर पीड़िता की तहरीर पर 13 नवम्बर 2021 को थाना पीपरपुर में आरोपी के खिलाफ धारा 376,313,341,506,3,4 मुकदमा पंजीकृत किया गया वही पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपी को जेल भेज दिया ।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close