राजनीती

कौन बनेगा हरियाणा का अगला मुख्‍यमंत्री ?

हरियाण के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि राज्‍य में कांग्रेस की सरकार आ रही है. हालांकि, मुख्‍यमंत्री पद की दावेदारी पर उन्‍होंने कहा कि ये फैसला कांग्रेस आलाकमान करेगी.

;Hariyana; हरियाणा का अगला मुख्‍यमंत्री कौन होगा? एग्जिट पोल इशारा कर रहे हैं कि इस बार हरियाणा में कांग्रेस के हाथों में सत्‍ता आ सकती है. ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी अपनी दावेदारी सीएम पद के लिए यह कहकर दर्ज करा दी है कि वह अभी रिटायर्ड नहीं हुए हैं. हालांकि, कांग्रेस आलाकमान की ओर से अभी कोई नाम आगे नहीं बढ़ाया गया है. हरियाणा चुनाव के परिणाम 8 अक्‍टूबर को आने जा रहे हैं.

सीएम पद की दावेदारी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा कहा, ‘न मैं टायर्ड हूं ,न रिटायर्ड हूं.’ जब युवाओं को मौका देने की बात कही गई, तो उल्टे भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सवाल पूछा लिया, ‘क्या मैं युवा नहीं हूं?’

 

एग्जिट पोल के रुझानों के मुताबिक, इस बार हरियाणा में कांग्रेस की सरकार आ रही है. बीजेपी को हरियाणा के लोगों ने इस बार सत्‍ता से बाहर करने का मन बना लिया है. एग्जिट पोल को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा कहते हैं, ‘हरियाणा के लोग फैसला कर चुके हैं. चुनाव में 36 बिरादरी कांग्रेस के साथ खड़ी नजर आई हैं. सब यही कह रहे हैं कि अबकी बार कांग्रेस की सरकार. इस बार कांग्रेस का वोट शेयर भी बढ़ेगा. पिछले लोकसभा चुनाव हुए, तो भी कांग्रेस का वोट शेयर बढ़ा था.’

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close