दिल्ली और गुजरात: दो हफ़्ते में 13 हज़ार करोड़ की ड्रग्स ज़ब्त
दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच और गुजरात पुलिस ने एक साझा अभियान में शनिवार को गुजरात के भरूच ज़िले के अंकलेश्वर से 518 किलो हेरोइन ज़ब्त की है.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच और गुजरात पुलिस ने एक साझा अभियान में शनिवार को गुजरात के भरूच ज़िले के अंकलेश्वर से 518 किलो हेरोइन ज़ब्त की है.
अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में इसकी क़ीमत पांच हज़ार करोड़ रुपये आंकी गई है.गुजरात पुलिस और दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की तरफ़ से जारी बयान के मुताबिक़ ये ड्रग्स अंकलेश्वर की एक फ़ार्मा कंपनी से पकड़ी गई है. पाँच लोगों को गिरफ़्तार भी किया गया है.पिछले दो सप्ताह के भीतर, दिल्ली पुलिस और गुजरात पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद की है.
पुलिस के मुताबिक़ अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में इन ड्रग्स की क़ीमत 13 हज़ार करोड़ रुपए के क़रीब है.इससे पहले गुरुवार शाम (दस अक्तूबर) को दिल्ली पुलिस ने पश्चिमी दिल्ली के रमेश नगर में एक दुकान से नमकीन के पैकेट में रखी 208 किलो कोकीन बरामद की थी. इसकी क़ीमत अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में क़रीब दो हज़ार करोड़ रुपये आंकी गई थी.दिल्ली पुलिस के मुताबिक़, ये ड्रग्स रमेश नगर की एक पतली गली में स्थित एक दुकान में बीस पैकेटों में रखी थी और आगे डिलीवर की जानी थी.वहीं, एक अक्तूबर को दिल्ली पुलिस ने महिपालपुर में एक वेयरहाउस से 562 किलो हेरोइन और 40 किलो हाइड्रोपोनिक गांजा बरामद किया था.
स्पेशल सेल के एक अधिकारी ने बीबीसी से बताया, “एक अक्तूबर और दस अक्तूबर को दिल्ली के दो अलग-अलग इलाक़ों से जो ड्रग्स बरामद की गई है, वह एक ही ड्रग्स रैकेट से संबंधित हैं. गुजरात के भरूच में बरामद ड्रग्स भी इसी रैकेट से जुड़ी है.”