यूपी में पत्रकारों पर जानलेवा हमले और मारपीट व उत्पीड़न के बढ़ रहे मामले
यूपी में पत्रकारों पर जानलेवा हमले और मारपीट व उत्पीड़न की घटनाओं को लेकर डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब कोंच इकाई ने सीएम को संबोधित एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

उत्तर प्रदेश; में आए दिन पत्रकारों पर हो रहे जानलेवा हमले और मारपीट एवं उत्पीड़न की घटनाओं को देखते हुए जालौन के कोंच नगर में आज डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन देते हुए। एसडीएम कोंच ज्योति सिंह को सौंपा है और ऐसे मामलों पर अंकुश लगाते हुए अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
पत्रकार संगठन से जुड़े तमाम पत्रकारों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि उत्तर प्रदेश में पत्रकारों के साथ कई घटनाएं हुई हाल ही में कुछ दिन पूर्व फतेहपुर में पत्रकार के साथ घटना हुई। और हमीरपुर में अपराधियों ने पत्रकारों को बेरहमी से पीटा, जिसको लेकर पत्रकारों में काफी आक्रोश है और संगठन से जुड़े तमाम पत्रकारों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कड़ी कार्रवाई करते हुए पत्रकारों के समर्थन में कानून पास कराए जाने की मांग की है।