
बलिया; बलिया में मनियर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बडागावं (विशुनपुरा)के प्रधान के दरवाजे पर 12 वर्ष से दीवाली पर श्री लक्ष्मी पूजन नव युवक मंगल दल द्वारा आयोजित समिति की ओर से लक्ष्मी-गणेश पूजनोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है।
इस दौरान प्रधान संजय राजभर ने कहा की धन की अधिष्ठात्री माता लक्ष्मी व विघ्नहर्ता भगवान गणेश की प्रतिमा प्रतिष्ठापित कर सविधि पूजन अर्चन किया गया। पूजन की शुरुआत सामाजिक कार्यकर्ता प्रधान संजय राजभर ने प्रतिमा अनावरण कर किया। इसके बाद पूजा पंडाल में दर्शन और पूजन-अर्चन की धूम रही। डीजे की धुन पर बच्चे व युवा खूब थिरके तथा जमकर आतिशबाजी की गई। लक्ष्मी-गणेश के जयकारे से वायुमंडल गूंज उठा। इस मौके अध्यक्ष नमन राजभर,उपाध्यक्ष- मोनू राजभर,कोषाध्यक्ष- जयप्रकाश राजभर,धनजी राजभर,व्यवस्थापकः निरज राजभर,विमलेश राजभर,बालजी राजभर,सदस्यगण- मुकेश शर्मा, सत्येन्द्र राजभर, करन राजभर, पिन्टू राजभर, अवनीश राजभर, डा. राकेश राजभर (डी. फार्मा) अमेन्द्र राजभर, विन्देलाल राजभर, प्रिन्स राजभर, पंकज राजभर, रामायन राजभर, टूनटून राजभर, योगेन्द्र राजभर, दीपू राजभर, कृष्णा राजभर, मनीष राजभर, मन्द्रराजभर, गोलू शर्मा, अभिमन्यू प्रसाद (सुखदीन) एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।