Breaking News

कानपुर, फूलबाग चौराहे पर लगी भीषण आग

फीलखाना थानाक्षेत्र में फूलबाग स्थित गैलेक्सी होटल के पास एक मेडिकल स्टोर में लगी भयानक आग। सूचना को तुरंत अमल में लाते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा के दिशा निर्देश पर कर्नल गंज फायर स्टेशन से दमकल गाड़ी तुरंत घटना स्थल पर पहुंची। आग की विकरालता देखते हुए लाटूश रोड फायर स्टेशन से भी दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची।

कानपुर; फीलखाना थानाक्षेत्र में फूलबाग स्थित गैलेक्सी होटल के पास एक मेडिकल स्टोर में लगी भयानक आग।
सूचना को तुरंत अमल में लाते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा के दिशा निर्देश पर कर्नल गंज फायर स्टेशन से दमकल गाड़ी तुरंत घटना स्थल पर पहुंची। आग की विकरालता देखते हुए लाटूश रोड फायर स्टेशन से भी दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची। एफएसओ कैलाश चंद्र की अगुवाई में फायर कर्मियों ने कड़ी मेहनत की। दुकान का शटर, ग्रिल खिड़की तोड़ कर आग बुझाने की जगह बनाई गई। दुकान में रखा गैस सिलेंडर बाहर निकाला गया। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। इस दौरान घटना स्थल पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। घंटों की मेहनत के बाद बड़ी मशक्कत व सूझ बुझ से फायर कर्मियों ने पा लिया आग पर काबू। आग को पूरी तरह बुझा दिया गया है। कोई जनहानि की सूचना नही है। पता चला है, गैलेक्सी होटल के पास राहुल मेडिकल स्टोर में आग लगी थी।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close